primary ka master:- स्कूलों में अब हर शनिवार लगेगी खेल पाठशाला


वाराणसी। परिषदीय स्कूलों में शनिवार को नो बैग डे रहेगा। स्कूलों के प्रति बच्चों का लगाव बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने यह पहल की है।

इस दिन पढ़ाई के बजाय बच्चों की क्रियाशीलता, पेंटिंग और रुचि के अनुसार खेलकूद का आयोजन किया जाएगा। खास बात यह है कि अभिभावकों को भी बच्चों के साथ स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जाएगा। ताकि वह भी बच्चों की रुचि को परख सकें। साथ ही घर में ऐसा माहौल देने की अपील की जाएगी, जिससे बच्चों की स्कूल के प्रति सोच बदल सके।