प्रेरणा पोर्टल पर परिषदीय स्कूलों के बच्चों का आधार कार्ड सत्यापित करने में लापरवाही, शिक्षकों को नोटिस जारी


प्रयागराज, । सभी परिषदीय स्कूलोंं के बच्चों का प्रेरणा पोर्टल पर डीबीटी एप के माध्यम से आधार कार्ड का सत्यापन किया जाना है। इसे लेकर कई बार समीक्षा बैठक हुई। अब तक यह कार्य प्रयागराज में शत प्रतिशत नहीं हो सका है। कौंधियारा विकास खंड में तो स्थित बहुत खराब है। यहां मात्र 29 प्रतिशत बच्चों का आधार कार्ड सत्यापित हुआ है। खंड शिक्षाधिकारी ने यहां के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।


कौंधियारा विकास खंड के स्‍कूलों का लचर कार्य : बीईओ अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विकास खंड कौंधियारा के नौ स्कूलों में एक भी विद्यार्थी का आधार कार्ड सत्यापित नहीं हुआ है। दो स्कूलों में सिर्फ एक प्रतिशत, पांच स्कूलों में दो प्रतिशत, एक विद्यालय में तीन प्रतिशत कार्य हुआ है। सब से अधिक तीन विद्यालयों में 32 प्रतिशत कार्य किया गया जब कि यह आंकड़ा शत प्रतिशत होना चाहिए था। सभी विद्यालयों के शिक्षकों से छह जुलाई तक स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। इसके बाद उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया जाएगा।