08 August 2022

प्राथमिक शिक्षक भर्ती: एक और काउंसिलिंग 17 से

प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती के तहत एक और काउंसिलिंग 17 से 20 अगस्त तक होगी। 68500 शिक्षक भर्ती में चयन के बावजूद 69000 भर्ती में आवेदन करने वाले शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग ने ज्वाइनिंग के लिए एनओसी देने से इनकार कर दिया था। इससे नाराज शिक्षक रोहित कुमार व अन्य शिक्षकों ने याचिका कर दी थी और हाईकोर्ट ने एनओसी देने के आदेश दिए थे।


बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए को 17 से 20 अगस्त तक अभिलेखों के सत्यापन के निर्देश दिए हैं। इसके बाद इन्हें नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। सचिव ने 25 अगस्त तक इन शिक्षकों की सूचना मांगी है। ऐसे शिक्षकों की संख्या 100 के आसपास बताई जा रही है।

गौरतलब है कि 68500 शिक्षक भर्ती में यह शर्त थी कि एक बार किसी जिले में चयनित शिक्षक को दोबारा किसी दूसरे जिले में तबादले का अवसर नहीं मिलेगा।