सहायक अध्यापक बर्खास्त, जाने मामला


वाराणसी : जिले में नियुक्त शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों के संबंध में प्राप्त शिकायतों के क्रम में शासन की ओर से जांच समिति गठित की गई है। गठित जांच समिति की तरफ से जिले में कार्यरत शिक्षकों के संबंध में गोपनीय जांच की कार्रवाई की जा रही है।



बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि अनिल कुमार गोंड़ सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय कागजीपुर के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई कि रामनवल यादव निवासी ग्राम गौरा मदनपुरा पो. एकइल बलिया कूटरचना करके अनिल कुमार गोंड़ के नाम से उ.प्रा.वि. कागजीपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। इसकी पुष्टि जनपदीय जांच समिति की ओर से की गई। बीएसए ने बताया कि जांच समिति द्वारा पुष्टि होने के बाद अनिल कुमार गोंड़ की नियुक्ति निरस्त करते हुए कूटरचना के आरोप में रामनवल यादव के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए जाने का निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी कासिमाबाद को दिया गया। शिक्षक के रूप में रामनवल यादव द्वारा अद्यतन प्राप्त किए गए वेतन की वसूली के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया है।