बच्चों के साथ बीईओ और प्रधान ने खाया मिड-डे मील

बरवापट्टी परिषदीय विद्यालयों की दशा सुधारने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। भोजनावकाश के दौरान उपस्थित रहकर अधिकारियों को एमडीएम चखने के निर्देश हैं।




स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुरक्षा आदि के संबंध में ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित कर सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।







बुधवार को बीएसए के निर्देश पर न्याय पंचायत अमवा दीगर के ग्राम सभा अगवा खास के प्राथमिक विद्यालय किशुनुवा हिरासोती, पिपरही नंदपुर दशाहबा चरापट्टी अमवा खास का निरीक्षण कर बीईओ अजय कुमार तिवारी ने शिक्षकों और छात्र छात्राओं की उपस्थिति देखी।



इसके बाद बच्चों के साथ एमडीएम का भोजन चखा। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि 15 अगस्त से पहले मॉडल क्लास शुरू कर देना है। हर विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए बेंच व टेबल की व्यवस्था की जाएगी। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद उन्होंने अमवा खास के ग्राम प्रधान स्वामीनाथ यादव के साथ प्राथमिक विद्यालय पिपरही में बच्चों के साथ बैठकर भोजन  किया। इस दौरान अनिल कुमार सिंह, राजेश त्रिपाठी, सेराजुल हक सिद्दीकी, शरद सिंह विजेंद्र प्रसाद, चंद्रशेखर गिरी आदि मौजूद रहे।