शिक्षकों के सामूहिक बीमा कटौती के चार करोड़ का पता नहीं


 

शिक्षकों को नहीं मिल रहा कोई लाभ, कटौती करके क्या किया? नहीं बता रहा विभाग


गोंडा। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को साल 2014 से सामूहिक बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। 2014 में ही ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम भी बंद कर दी गई थी। इसके बावजूद शिक्षकों के वेतन से कटौती जा रही साल 2014 के बाद नियुक्त शिक्षक से साल अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में दूसरे जिले में जा चुके हैं। उनके वेतन से भी कटौती हुई है। अब तक चार करोड़ रुपये से अधिक की कटौती जा चुकी है। विभाग अब कटौती के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है। सवाल उठ रहा है कि साल 2014 से ही सामूहिक बीमा



योजना बंद थी, तो कटौती क्यों की गई इसका जवाब देने से अधिकारी कतरा रहे हैं। बता दें कि अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों की तरह ही बेसिक शिक्षकों का भी सामूहिक बीमा होता है। शिक्षकों के वेतन से प्रीमियम के तौर पर 87 रुपये प्रति माह काटे जाते हैं। दुर्घटना होने पर क्लेम मिलता है। इसमें एक लाख रुपये बीमा कवर है। यदि दुर्घटना नहीं होती है तो रिटायरमेंट के बाद पॉलिसी की परिपक्वता राशि मिलती है।