स्कूल में सुविधाओं की जांच होगी, गलत रिपोर्ट की तो खैर नहीं

लखनऊ। अब स्कूलों की अवस्थापना सुविधाओं पर गलत रिपोर्ट की तो खैर नहीं। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की अवस्थापना सुविधाओं की रिपोर्ट की थर्ड पार्टी जांच की जाएगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने रविवार को केजीबीवी के वार्डन की बैठक में ये निर्देश दिए हैं।


केजीबीवी की अवस्थापना सुविधाओं की रिपेार्ट हर महीने की पांच तारीख को प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। रिपोर्ट के साथ फोटो भी अपलोड करनी होगी। इसके बाद इस रिपोर्ट के आधार पर थर्ड पार्टी मूल्यांकन होगा। वहीं वार्डन समेत अन्य स्टाफ के बीच कामों का स्पष्ट बंटवारा करने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि पूरा न होने की स्थिति में उत्तरदायित्व तय किया जा सके।