विद्यालय के जर्जर कमरे का प्लास्टर गिरा, हादसा बचा

रहरा। सरकारी स्कूलों में अव्यवस्थाओं की भरमार है। शुक्रवार को बरतेरा में प्राइमरी स्कूल के एक जर्जर कमरे की छत का प्लास्टर टूटकर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि उस कमरे में बच्चे नहीं थे, अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था। प्लास्टर गिरने की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में पढ़ रहे बच्चों में अफरातफरी मच गई।



गंगेश्वरी क्षेत्र के बरतौरा गांव में शिव मंदिर के समीप प्राइमरी विद्यालय है। यहां 55 बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल का एक कमरा काफी समय से है। शुक्रवार सुबह जर्जर पड़ा है। अचानक बंद कमरे की छत के कुछ हिस्से का प्लास्टर टूटकर गिर गया तेज आवाज होने पर पास के कमरे मैं पढ़ रहे बच्चों में खलबली मच गई। गनीमत रही कि हादसे वाले कमरे में कोई बच्चा नहीं था। प्रधानाध्यापक रोशन लाल ने बताया कि बच्चों को दुर्घटनाग्रस्त भवन के पास ही एक अन्य कमरे में पढ़ाया जा रहा था। शिकायत के बाद भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया। ग्राम प्रधान मिंटू त्यागी का कहना है जल्द ही जर्जर कमरे की तुड़वाने का काम किया जाएगा।