पदभार ग्रहण नहीं करने पर 3 शिक्षकों को किया निलंबित

 

एटा। ब्लॉक अलीगंज क्षेत्र स्थित गांव बनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक पद का चार्ज लेने को लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले में तीन शिक्षकों पर गाज गिर गई है और निलंबित कर दूसरे विद्यालयों में भेजा गया है। यहां शिक्षकों के विवाद को लेकर बच्चों को कई दिनों से मध्यान भोजन भी नहीं मिल पा रहा था। इसी को लेकर कार्रवाई करने की बात कहीं जा रही है।


प्रावि पर तैनात सहायक अध्यापक कुमारी शना, अनुज कुमार और शालिनी को निलंबित कर दूसरे विद्यालयों में शनिवार को

भेजा गया है। यहां पर अब प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में प्रावि कुदेशा के सहायक अध्यापक  सुनील कुमार चौहान काम करेंगे।


बीएसए संजय सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में वरिष्ठता सूची में सहायक अध्यापिका कुमारी शना आती हैं, इनको प्रधानाध्यापक का कार्यभार ग्रहण करने के लिए बीएसए कार्यालय से पत्र भी जारी किया गया, लेकिन शिक्षिका ने अस्वस्थ रहने का हवाला देकर पदभार ग्रहण नहीं किया। इसके बाद शिक्षक अनुज कुमार को प्रभारी प्रधानाध्यापक पद संभालने के लिए पत्र भेजा, लेकिन दोनों ही अध्यापकों ने पद नहीं संभाला। जब किसी भी अध्यापक ने जिम्मेदारी नहीं संभाली तो शिक्षारत बच्चों के मध्याहन भोजन को बनाने में  परेशानी सामने आने लगी। शिक्षकों के विवाद में बच्चों को बिना एमडीएम के ही रहना पड़ गया जब दोनों शिक्षकों ने आपसी विवाद के चलते प्रधानाध्यापक पद को नहीं संभाला से तीसरी शिक्षिका शालिनी को पदभार देने के लिए पत्र जारी किया गया। इनके द्वारा भी उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की गई। इसके चलते तीनों को ही शनिवार को निलंबित किया गया है।