22 August 2022

BSA ने बच्चों की कम हाजिरी पर नाराजगी


 बलरामपुर विद्यालयों में बच्चों की कम  उपस्थिति पर नवागत बीएसए ने नाराजगी जताई है दो स्कूलों का औचक निरीक्षण कर खानिया सुधारने के निर्देश दिए। भविष्य में निरीक्षण के दौरान खामियां पाए जाने पर बीएसए ने कार्रवाई की चेतावनी दी है।


नवागत बीएसए कल्पना देवी ने 17 अगस्त को सदर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक  विद्यालय बहादुर प्रथम व द्वितीय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय बहादुर द्वितीय की प्रधानाध्यापिका अर्चना शुक्ला, शिक्षिका प्राची गोस्वामी व शिक्षामित्र सुमन देवी व राघवराम उपस्थित मिले। शिक्षिका कुसुम

पांडेय मातृत्व अवकाश पर मिलीं विद्यालय में नामांकित 104 के सापेक्ष मात्र 43 बच्चे उपस्थित मिले। कक्षा तीन के छात्र-छात्राओं को विभाग की ओर से उपलब्ध कराई किताबों का बीएसए ने वितरण किया।

प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर प्रथम में नामांकित 99 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष मात्र 17 उपस्थित मिले। दोनों विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति पर बीएसए ने कड़ी नाराजगी जताई।