रविवार के दिन स्कूल रहा बंद, ग्रामीण हुए परेशान


हंडिया। प््राशासन की ओर से रविवार के दिन गांव में मौजूद प्राथमिक स्कूल पर तैनात बीएलओ को निर्देशित किया था कि कैंप के साथ मतदाताओं के आधार को इकट्ठा कर उन्हें ऑनलाइन मतदाता सूची में जुड़वाने का कार्य करेंगे। किंतु रविवार के दिन क्षेत्र के सीधवार, बिलारी, गोंदौरा, स्कूलों पर ना तो कोई बी एल ओ आया था और ना ही स्कूल का ताला खोला गया था, इस संबंध में एसडीएम रमेश मौर्या ने बताया कि यह कार्य 2023 तक चलेगा।


केंद्रों पर ताले लटके, बीएलओ नदारद

कोरांव/गिरगोंठा। मतदाता सूची मे आधार लिक करने के लिए रविवार को मतदान स्थलों पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया था लेकिन अधिकतर केंद्रों पर बीएलओ और उनके सहयोगी नदारद थे। दोपहर 1215 बजे प्राथमिक विद्यालय गाढा के मतदान केन्द्र का ताला बंद था। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय भलुहा मे पौने एक बजे ताला लगा रहा। तहसीलदार कोरांव अनिल वर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि सभी 403 मतदेय स्थल तथा 299 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।