जिले के 6 शिक्षक राज्य पुरस्कार के लिए देंगे साक्षात्कार


प्रयागराज। जिले के छह परिषदीय और जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षक राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए साक्षात्कार देंगे।


रामेन्द्र कुमार सक्सेना, सबा रिजवी, श्वेता सिंह, संगीता सिंह, श्वेता श्रीवास्तव व फात्मा बानो को साक्षात्कार के लिए चुना गया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में सोमवार सुबह दस बजे से साक्षात्कार होना है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने खंड शिक्षाधिकारियों को इन शिक्षकों को समय से साक्षात्कार में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।