परिषदीय स्कूलों में हर घर तिरंगा अभियान में बच्चों को मिलेगा विशेष भोजन


ज्ञानपुर। 11 से 17 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों के बच्चों को विशेष भोजन की व्यवस्था बेसिक शिक्षा विभाग कराएगा। विशेष भोज में शामिल हलवा, खीर, लड्डू, बूंदिया, फल खाकर 891 परिषदीय विद्यालयों में पंजीकृत लगभग सवा दो लाख बच्चों की सेहत भी सुधरेगी।

विशेष भोजन रुटीन वाले मेन्यू से अतिरिक्त होगा और विशेष भोजन को उपलब्ध कराने के लिए जिला, ब्लाक स्तर पर तैनात शिक्षा अधिकारी मानिटरिंग करेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि मामले में मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की ओर से पत्र भी आ गया है। पत्र में लिखे निर्देशों का पालन कराने के लिए विभागीय तैयारियां तेज कर दी गई है। अन्य तैयारियों को भी तेज कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षाधिकारियों की देखरेख में कंट्रोल रुम स्थापित करने, ब्लाक स्तर पर एआरपी समिति का गठन कर कार्यक्रमों का अनुश्रवण, उत्कृष्ट स्थान पाने वाले विद्यालय के फोटोग्राफ, गतिविधियां एकत्रित कर पुरस्कार के लिए चयन करने, अभियान के पूर्व कंपोजिट ग्रांट से विद्यालयों की रंगाई-पुताई कराकर आकर्षक लाइटों से सजाया जाए, प्रभातफेरी, चित्रकला, पोस्टर, रंगोली, अल्पना, फैंसी ड्रेस, भाषण, वाद-विवाद, खेलकूद, योगाभ्यास, सांस्कृतिक, एकांकी, नाट्य, देशभक्ति, अभिभावक-शिक्षक बैठक, यूनिफार्म में प्रभातफेरी आदि की तैयारी की जा रही है।