13 September 2022

30 तक अपडेट होगी विद्यार्थियों की सूचनाएं



प्रयागराज। अब प्रधानाचार्य वेबसाइट पर अपलोड छात्र-छात्राओं के विवरणों की चेकलिस्ट 15 सितंबर तक प्राप्त कर उनके नाम, माता-पिता के नाम, जन्मतिथि, विषय व फोटो आदि की जांच करेंगे। इसके बाद चेकलिस्ट में यदि कोई संशोधन वांछित है तो 16 से 30 सितंबर तक अपडेट करेंगे। किसी नए छात्र का पंजीकरण नहीं होगा। पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली की प्रति प्रधानाचार्य जिला विद्यालय निरीक्षक में दस अक्तूबर तक जमा।