13 September 2022

सीबीएसई स्कूलों में सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की लगेगी तस्वीर


लखनऊ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संचालित स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों के नाम, फोटो उनके पदनाम के साथ स्कूल में लगाए जाएंगे। सीबीएसई की ओर से सोमवार को इसे लेकर सभी स्कूलों के प्रबंधक और हेड को सर्कुलर जारी कर दिया गया है। एक सप्ताह के भीतर इसे स्कूलों को अपने यहां लागू करने के लिए कहा गया है।


स्कूल शिक्षकों और कर्मचारियों के पदनाम के साथ यह भी लिखेंगे कि वह स्थायी हैं या अस्थायी । स्कूल के नोटिस बोर्ड पर इसे प्रमुखता से लगाने के लिए कहा गया है। यह पत्र सभी स्कूलों के प्रबंधक को सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी की ओर से जारी किया गया है।

सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर जावेद आलम खां ने बताया कि इससे शिक्षक और कर्मचारियों को स्कूल में सार्वजनिक पहचान मिलेगी, वह इससे प्रोत्साहित भी होंगे। हालांकि शहर के कई स्कूल पहले से ही अपने शिक्षक और कर्मचारियों की ग्रुप फोटो के पोस्टर लगाते रहे हैं।