लखनऊ। डीजीपी डॉ.डीएस चौहान ने त्योहारों को देखते हुए हर स्तर के पुलिस कर्मियों के अवकाश पर 31 अक्तूबर तक के लिए रोक लगा दी है। सोमवार को उन्होंने इस संबंध में आदेश जारी किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार रात में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल, जोन, रेंज और जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को त्योहारों के दौरान सुदृढ़ कानून-व्यवस्था के संबंध में सख्त दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने को कहा है।