27 September 2022

दो आईएएस और छह पीसीएस के तबादले

लखनऊ। राज्य सरकार ने दो आईएएस और छह पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। आईएएस में प्रशांत नागर को सीडीओ मऊ और प्रणता ऐश्वर्या को सीडीओ इटावा बनाया गया है।


पीसीएस में राम सिंह वर्मा को मुख्य महाप्रबंधक यूपीएसआरटीसी, संतोष कुमार को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा भेजा गया है। आयुष चौधरी को एडीएम (वि/रा) एटा और देवेंद्र सिंह को नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर बनाया गया है। महेंद्र पाल सिंह को एसडीएम (वि/रा) औरैया व ज्योति सिंह एसडीएम जौनपुर को नगर मजिस्ट्रेट मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है।