इस विभाग ने 31 अक्तूबर तक कर्मचारियों के छुट्टी पर लगाई रोक


प्रयागराज। बिजली विभाग में राजस्व वसूली अपेक्षा के अनुसार नहीं किए जाने पर उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन एम देवराज ने 31 अक्तूबर तक के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है।




26 सितंबर को जारी पत्र में उन्होंने कहा कि त्योहारों को देखते हुए बिजली आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार राजस्व की प्राप्ति भी नहीं की जा सकी है। इस वजह से 31 अक्तूबर तक किसी भी कर्मचारी और अधिकारी को अवकाश नहीं दिया जाए।