प्रधानाध्यापक पर शिक्षिकाओं व शिक्षामित्रों ने अभद्रता व मनमानी करने का आरोप, जांच के बाद हुई यह कार्रवाई

 

प्रधानाध्यापक पर शिक्षिकाओं व शिक्षामित्रों ने अभद्रता व मनमानी करने का आरोप, जांच के बाद हुई यह कार्रवाई
 हाथरस संविलियन विद्यालय फुसकरा विकास खंड मुरसान के प्रधानाध्यापक पर शिक्षिकाओं व शिक्षामित्रों ने अभद्रता व मनमानी करने का आरोप लगाया था।



एबीएसए Absa की जांच में आरोप सही पाए जाने पर प्रधानाध्यापक Headmaster के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। शिकायत की जांच बीएसए BSA ने खंड शिक्षा अधिकारी BEO, मुरसान से कराई। जिसमें संजीव कुमार वर्मा ने शिकायत के संबंध में कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया। जिसमें आरोपों को सत्य मानते हुए खंड शिक्षा अधिकारी, मुरसान द्वारा संजीव वर्मा के खिलाफ निलंबन की संस्तुति की गई है।