यूपी में नीति निर्धारण के लिए राज्य ट्रांसफॉरमेशन आयोग

योगी सरकार ने राज्य योजना आयोग का पुनर्गठन करते हुए नया राज्य ट्रांसफारमेशन कमीशन बनाने का निर्णय किया है। यह ताकतवर आयोग नीतियों के निर्धारण में थिंक टैंक का काम करेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस आयोग के अध्यक्ष होंगे। यह आयोग केंद्र सरकार के नीति आयोग की तर्ज पर काम करेगा।


प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लिए गए निर्णयों के बाबत यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोग में दोनों उपमुख्यमंत्री, वित्त, समाज कल्याण, पंचायतीराज, औद्योगिक विकास, जलशक्ति, नगर विकास, नियोजन विभाग के मंत्री पदेन सदस्य होंगे। मुख्यमंत्री आर्थिक क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ को इसका उपाध्यक्ष नियुक्त करेंगे। इसमें मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, समाज कल्याण आयुक्त भी शामिल किए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग के अधिकार कम करते हुए 50 करोड़ रुपये के सरकारी भवनों की निर्माण योजना, डिजाइनिंग, टेंडर आदि भी नए आयोग के जरिए होंगे। प्रोजेक्ट मानिटरिंग यूनिट बनाई जाएगी। समीक्षा करेगा आयोग