विद्यालयों का रात्रि निरीक्षण करेंगे अफसर


 

बलिया राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में अब जिला समाज कल्याण अधिकारी रात्रि भ्रमण करेंगे। विद्यालय में रात्रि विश्राम नहीं करने वाले प्रधानाचार्य, सहायक छात्रावास, व्यायाम प्रशिक्षक और फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। शासन ने पत्र भेजकर निर्देशित किया है। नए फरमान से संबंधितों में खलबली है।



जिले में रसड़ा तहसील के बस्तीरा में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित है। यहां पर कक्षा छह से 12वाँ तक की कक्षाए चलती हैं। यहां पढ़ने वाले बच्चे स्कूल परिसर में ही बने छात्रावास में रहते हैं। बच्चों के देखरेख की जिम्मेदारी प्रधानाचार्य समेत शिक्षकों की होती है 21 जून को शासन ने विद्यालयों में प्रधानाचार्य इंचार्ज प्रधानाचार्य, छात्रावास सहायक, व्यायाम प्रशिक्षक तथा फार्मासिस्ट को विद्यालय परिसर में ही निवास करने का निर्देश दिया था। साथ ही विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों में से एक-एक शिक्षक को अलग अलग दिन रात्रि निवास करने का निर्देश दिया गया। कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया जाएगा। विद्यालय में खामियां मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। संवाद