एक ही रात तीन परिषदीय विद्यालयों का ताला टूटा

 

इटवा विकास क्षेत्र के तीन परिषदीय विद्यालयों का ताला तोड़कर चोर अनाज व किचन का सामान उठा ले गए। बृहस्पतिवार की रात हुई घटना घटना के बाद प्रधानाध्यापकों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

उच्च प्राथमिक विद्यालय बलुआ के प्रधानाध्यापक शिवश्याम वर्मा ने एसओ त्रिलोकपुर को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि चोर विद्यालय के रसोई घर का ताला तोड़कर चार बोरी चावल उठा ले गए।


प्राथमिक विद्यालय जिगिना शुक्ल के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि उनके विद्यालय के रसोई घर का ताला तोड़कर और गैस सिलिंडर और प्राथमिक विद्यालय सेमरी कपिया को प्रधानाध्यापक कुसुम सिंह ने रसोई घर का ताला तोड़कर दो बोरी चावल, एक बोरी गेहूं गैस सिलिंडर व तेल-मसाला चोरी होने की शिकायत पुलिस से 

की है। एसओ विदेश्वरीमणि तिवारी ने बताया कि विद्यालय में हुई चोरियाँ के संबंध में शिकायती पत्र मिले हैं। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।