15 November 2022

एमडीएम में धांधली करने वाले पर कार्रवाई के लिए लिखा पत्र






नवानगर / पूर बेसिक विद्यालयों में एमडीएम योजना में की जा रही धांधली पर मंडलीय समन्वयक एमडीएम राजेश कुमार शाहा की रिपोर्ट पर सहायक शिक्षा निदेशक ने बीएसए को पत्र लिखकर कार्रवाई का निर्देश दिया है। एड़ी के पत्र का संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
एमडीएम के मंडलीय समन्वयक ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया था। इस दौरान इन विद्यालयों में छात्र संख्या से अधिक संख्या एमडीएम रजिस्टर में दर्ज करना पाई गई। जांच में यह भी तथ्य सामने आया कि छात्र संख्या को बढ़ा-चढ़ाकर लिखना रोजमर्रा की बात है। इसके अलावा, कन्वर्जन मनी को छात्रों/ अभिभावकों के खाते में प्रेषित न किया जाना, अनाज का वितरण समेत कई खामियां सामने आई थीं। मंडलीय समन्वयक की रिपोर्ट के आधार पर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) मनोज कुमार मिश्र ने जिला बेसिक अधिकारी को पत्र भेजकर कमियों को दूर कराने का निर्देश दिया है।