विद्यालयों से बगैर सूचना गायब रहने पर की गई कार्रवाई, एक दिन का काटा वेतन


 प्रतापगढ़ प्राइमरी और मिडिल स्कूलों से बगैर सूचना के गायब रहने वाले 34 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का एक दिन का वेतन और मानदेय काट दिया गया। सांगीपुर विकास खंड के जेएनएस पब्लिक स्कूल दलपट्टी को कक्षा पांच तक मान्यता मिलने और आठ तक कक्षा संचालन करने पर बीएसए ने नोटिस थमा दिया है बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि शिवगढ़ ब्लॉक की  प्रतिभा मिश्रा, अंजली गुप्ता, राजेश कुमार, इमरान खान, कुलदीप राय, आसपुर देवसरा के डीजे सिंह, रिंकू पाहन्य, लक्ष्मी, शुभम सिंह, ऊषा लता,  सांगीपुर रेखा देवी, सुरेश कुमार मौर्य, मानधाता के सुनील कुमार, सीमा सिंह, चेतना सिंह राशि ओझा, बेलखरनाथ धाम की गीता शुक्ला, पट्टी के हेरन सिंह, शकुंतला पांडेय, लक्ष्मणपुर प्रतीश शुक्ला, अनुपमा सिंह, राजेश कुमार, अशोक कुमार शुक्ला, रिजवाना, संतोष कुमार सिंह, स्नेहलता, कालाकांकर में रामयश वर्मा, चंद्र मौलेश्वर त्रिपाठी, घनश्याम, शालिनी मिश्रा, प्रियंका सिंह, बृजेश पांडेय, नगर क्षेत्र की नाजिया शकील, गौरा ब्लॉक की शीला वर्मा का नाम वेतन और मानदेय कटने वालों में शामिल है।






बीएसए ने बताया कि शिक्षकों का एक दिन का वेतन और अनुदेशक और शिक्षामित्रों का मानदेय काटा गया है। बताया जाता है कि 18 अक्तूबर से नौ नवंबर तक स्कूलों से गायब मिले थेl