कंपोजिट विद्यालय में बंट रहा घटिया एमडीएम


 गंजमुरादाबाद। कंपोजिट विद्यालय दसगवां के बच्चों को घटिया मिड-डे मील परोसा जा रहा है। इसका खुलासा गुरुवार को ग्राम प्रधान के निरीक्षण में हुआ एमडीएम में दाल-रोटी के बजाए सब्जी-रोटी पकाई गई। ग्राम प्रधान ने खंड शिक्षाधिकारी और बीएसए से शिकायत कर प्रधान शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।



ब्लॉक क्षेत्र के दसग कंपोजिट विद्यालय में कुल 110 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं। इस विद्यालय में मिड डे मील मेन्यू के आधार पर नहीं बनाया जा रहा है। गुरुवार को ग्राम प्रधान पुष्पेंद्र सिंह स्कूल पहुंचे और बच्चों के लिए बना एमडीएम देखा तो वहां निर्धारित मेन्यू दाल रोटी के बजाए सब्जी रोटी बनती मिली सब्जी में भी आलू सही नहीं मिले स्टोर में जहां आलू रखी थीं वह काफी मात्रा में सड़ी थीं। छात्रों ने ग्राम प्रधान को बताया कि स्कूल में कभी दूध और फल नहीं दिया जाता। 

प्रधान ने शिक्षकों से आपत्ति जताई और खंड शिक्षा अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग को खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।