बाल दिवस पर प्राथमिक विद्यालय पहुंच गए डीएम, बच्चों के साथ बैठकर खाया मिड डे मील


उत्तर प्रदेश में बाल दिवस धूम धाम से मनाया जा रहा है। स्कूल में जहां बच्चों ने एक दूसरे को विश किया तो वहीं अध्यापक व अध्यापिकाओं ने उन्हें उपहार दिए और टॉफी व चॉकलेट बांटीं।



वहीं बागपत जनपद में बाल दिवस के अवसर पर डीएम राजकमल यादव ने गौरीपुर जवाहर नगर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के साथ मिड डे मील खाया। इसके बाद बच्चों को चॉकलेट व टॉफी वितरित कीं।


बागपत जनपद के डीएम राजकमल यादव ने बाल दिवस गौरीपुर जवाहर नगर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के साथ मनाया। जहां डीएम ने बच्चों के बाल दिवस के बारे में बताया। डीएम राजकमल यादव के साथ मिड डे मील का भोजन कर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए।

इस अवसर पर डीएम ने बच्चों की कक्षाओं में पहुंचकर बच्चों से पढ़ाई की जानकारी ली और बच्चों से बाते की। डीएम ने कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करे और अपने घर परिवार जनपद का नाम रोशन करें।