परिषदीय स्कूलों में नए सिरे से गठित होगी प्रबंध समिति


 महराजगंज जिले में संचालित होने वाले सभी परिषदीय विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति का नए सिरे से गठन किया जाएगा। 20 से 30 नवंबर के बीच सभी समितियों के गठन का कार्य पूरा कर लिया जाना है।

नए समितियों के मदन से विद्यालय में योजनाओं के क्रियान्वयन व शिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त करने में मदद मिलेगी।





जिले के 12 ब्लॉकों में कुल 1695 विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों के देखरेख, योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन व उसका लाभ विद्यार्थियों को दिलाने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति का प्रत्येक वर्ष गठन होता है। एक वर्ष के लिए गठित वर्तमान समिति का कार्यकाल 30 नवंबर तक पूरा हो रहा है। ऐसे में कार्यकाल पूरा होने से पहले ही नई समितियों का गठन पूरा कर लेना है, जिससे कि वे सुचारू रूप से अपने कार्य को कर सके।



नौतनवां ब्लॉक में सर्वाधिक 212 समितियों का होगा गठन जिले के नौतनवां ब्लॉक में सर्वाधिक 212, निचलौल में 182, सिसवा में 129 पनियरा में 158, परतावल में 131, सदर में 141 मुमली में 152 फरेंदा में 136, धानी में 50 मिठौरा में 153, बृजमनगंज में 121 व लक्ष्मीपुर में 143 का गठन होगा।




primary ka master, basic shiksha news, up basic news, basic shiksha parishad, basic news, basic shiksha, up basic shiksha parishad, बेसिक शिक्षा न्यूज़,basic shiksha parishad news,