20 November 2022

समस्याएं हल नहीं हुईं तो बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के दो दिनी सम्मेलन का समापन शनिवार को पटेल संस्थान अलोपीबाग में हुआ। शिक्षकों ने कहा कि उनकी

समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार करेंगे। सिटीजन चार्टर की प्रभावी व्यवस्था लागू करने के लिए सभी कार्यालयों में बोर्ड लगवाने, भ्रष्टाचार निवारण के लिए सभी कार्यालयों में वॉइस रिकॉर्डर लगवाने, लंबित एरियर का तत्काल भुगतान करवाने और एनपीएस के बकाया सरकारी अंशदान को जमा करवाने तथा स्थानांतरण के लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए संगठन ने सरकार को बोर्ड परीक्षा तक का समय दिया है। दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने डॉ. राम आशीष सिंह एवं रानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए और मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप जलाकर किया। मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा एमपी सिंह ने शिक्षक समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया। कार्यक्रम संयोजक एवं संगठन के संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव ने प्रदेशभर से आए शिक्षकों का आभार जताया। प्रधान संरक्षक गुमान सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में किन्नर वेलफेयर बोर्ड की सदस्य कौशल्यानंद गिरि, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार कुशवाहा आदि रहे।