बेसिक शिक्षा समिति का प्रतिनिधि मंडल बेसिक शिक्षा मंत्री से मिला


बरेली, मीरगंज। प्राइवेट स्कूल शिक्षा समिति का प्रतिनिधिमंडल विधायक डॉ. डीसी वर्मा के नेतृत्व में लखनऊ जाकर बेसिक शिक्षा मंत्री से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओं को बेसिक शिक्षा मंत्री के समक्ष रखकर निस्तारण की मांग की। बेसिक मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को उनकी समस्याओं पर विचार करने का आश्वासन दिया। मंत्री से मिलने वालों में सुनील गंगवार, अरविंद कुमार, टिंकू वर्मा, के पी राणा आदि मौजूद रहे।