लेखपाल भर्ती : उत्तर कुंजी के मामलों के निरस्तारण के बाद जारी होगा परिणाम



लखनऊ उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जुलाई में आयोजित लेखपाल मुख्य परीक्षा का परिणाम फिलहाल हाईकोर्ट में चल रही याचिकाओं के निस्तारण के बाद जारी होगा। आयोग उत्तर कुंजी को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से की गई याचिकाओं के निस्तारण के प्रयास में लगा है। हाईकोर्ट से इनके अंतिम रूप से निस्तारित होने के बाद वह मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर आगे की प्रक्रिया पूरी करेगा।आयोग द्वारा लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके लिए लगभग ढाई लाख अभ्यर्थी आवेदक थे। पहले आरक्षण को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से हाईकोर्ट में याचिका कर दी गई। इसके निस्तारण के बाद आयोग ने आगे की प्रक्रिया शुरू की और जुलाई 2022 में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया।इसके बाद आयोग द्वारा उत्तर कुंजी जारी की गई। जिसमें कुछ सवालों के उत्तर को लेकर लगभग नौ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। इसमें से तीन का निस्तारण हो चुका है और तीन निरस्त हो चुकी हैं।अभी तीन याचिकाएं हाईकोर्ट में चल रही हैं। आयोग द्वारा परिणाम तैयार कर लिया गया है। किंतु इसे हाईकोर्ट में चल रही याचिकाओं के कारण रोका गया है। इन पर अंतिम रूप से निर्णय आने के बाद ही आयोग परिणाम जारी करेगा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट में उत्तर कुंजी को लेकर याचिका दाखिल की गई है। जैसे ही उनका निस्तारण हो जाएगा, आयोग द्वारा परिणाम जारी कर दिया जाएगा