डीएम संजीव रंजन ने सोमवार को बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था। वे सोमवार की सुबह करीब 10 बजे पहुंच गए और करीब एक घंटे तक रहे। इस मौके पर डीएम ने पत्रावलियों की भी जांच की। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान बीएसए देवेंद्र कुमार पाण्डेय, डीसी निर्माण रितेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक जय प्रकाश शुक्ल, लेखाकार स्वप्लिन श्रीवास्तव, एमआईएस इंचार्ज अमित पांडेय, सहायक लेखाकार शैलेंद्र यादव,
परिचायक राम प्यारे व अखिल कुमार, वाहन चालक महेंद्र पांडेय समेत 10 लोग अनुपस्थित मिले थे।
जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए सभी का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी से स्पष्टीकरण तलब किया है। डीएम संजीव रंजन ने कहा कि निरीक्षण के समय बीएसए समेत 10 लोग अनुपस्थित थे। सभी का वेतन रोकते हुए जवाब तलब किया गया है।