प्रदेश के हर प्राइमरी स्कूल में होगी बिजली की सुविधा



प्रदेश के हर प्राइमरी स्कूल में होगी बिजली की सुविधा

लखनऊ, सूबे के प्रत्येक प्राइमरी स्कूल में बिजली की सुविधा होगी।

कनेक्शन के लिए स्कूलों के प्रधानाध्यापक बिजली विभाग के पोर्टल पर आवेदन करेंगे। स्कूलों में बिजली की सुविधा होने पर डिजिटल पढ़ाई और स्मार्ट कक्षाएं संचालित करने में सहूलियत मिलेगी। साथ ही स्कूलों में पंखे चलने पर बच्चों को गर्मी से राहत मिलेगी। कनेक्शन में जिला प्रशासन सहयोग करेगा।

स्कूल महानिदेशक विजय किरण आनंद ने सभी बीएसए को निर्देश दिये कि वह बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्राइमरी स्कूलों में बिजली कनेक्शन सुनिश्चित कराएं। कनेक्शन के लिए स्कूलों को बिजली विभाग के पोर्टल पर आवेदन करना होगा। पोल से दूरी 40 मीटर तक दूरी वाले स्कूलों के शिक्षकों को खुद के प्रयास से कायाकाल्प व कम्पोजिट ग्रांट की मदद से बिजली कनेक्शन कराएं।