लखनऊ। शहर के निजी स्कूलों में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (आरटीई) के तहत लिये गए पहले चरण के आवेदन की लॉटरी जारी हो गई। इसमें 2049 स्कूलों के लिए 10309 आवेदन आए थे। इनके सत्यापन के बाद 7264 आवेदकों को ऑनलाइन स्कूल आवंटित कर दिये गए हैं। 2168 आवेदकों के आवेदन निरस्त कर दिये गए हैं।