प्राथमिक स्कूल में बच्चों से कराया जा रहा काम



बिजनौर के ब्लॉक क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में स्थिति उच्च प्राथमिक विद्यालय में ईंट ढोते बच्चे।किरतपुर, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में स्थिति उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों द्वारा ईटों को ढोने का वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में स्कूल में अध्ययनरत छोटे छोटे बच्चे स्कूल परिसर में रखी ईटों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रहे हैं। स्कूल के बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है। मामले की वीडियो आने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने भी संज्ञान लेते हुए दोषी अध्यापकों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है। ब्लाक के गांव मिर्जापुर में सरकारी स्कूल में बच्चों से ईंटों को ढुआया जा रहा है। बच्चे क्षमता से भी अधिक कई कई ईंटें कट्टे पर रखकर ले जा रहे है। बच्चों से स्कूल में मजदूरी कराने की किसी ने वीडियो बना ली और उसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। लोगों का कहना है कि इस मामले पर कार्रवाई होनी चाहिए