लखनऊ। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से सत्र 2023-24 के इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के ऑनलाइन नामांकन पोर्टल पर शुरू हो गए हैं। इस योजना में किसी भी किसी भी बोर्ड के कक्षा छह से 10वीं तक पढ़ने वाले बच्चे नामांकन कर सकते हैं। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि स्कूल इंस्पायर अवार्ड मानक पोर्टल पर बनी अपनी आईडी को लॉग इन कर के छात्र छात्राओं के अधिकतम पांच नवाचारी विचार को अपलोड कर सकते हैं। स्कूलों को छात्रों के नामांकन के लिए सूचना भेज दी गई। नामांकन की अंतिम तारीख 31 अगस्त है।