कल से शुरू होगा आंधी और बारिश का दौर, मिलेगी राहत



लखनऊ। प्रदेश में मंगलवार से मौसम का मिजाज बदलेगा, जिससे लोगों को बढ़ते तापमान से राहत मिलेगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आंधी- बारिश का दौर 27 मई तक जारी रहने के आसार हैं।



मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक इस बदलाव का कारण अरब सागर से आने वाली नमी युक्त हवाएं होंगी। इसके चलते प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गरज-चमक के साथ आंधी और रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।


28 मई से मौसम सामान्य होने लगेगा। गौरतलब है कि इन दिनों पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे के दौरान कई शहरों में लू का प्रकोप बढ़ने की लू चेतावनी जारी की है। रविवार को प्रयागराज 45.7 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रहा।