24 June 2023

आधा दर्जन सरकारी शिक्षक बिना परमिशन विदेश घूमने गए, बीएसए ने मात्र कारण बताओ नोटिस भेजकर पल्ला झाड़ा

 

#Shamli आधा दर्जन सरकारी शिक्षक बिना परमिशन विदेश घूमने गए ,गर्मियों की छुट्टी मनाने के लिए नेपाल में घूमने गए शिक्षक,शिकायत के बाद बीएसए ने कारण बताओ नोटिस जारी किया,विदेश जाने के लिए उच्चाधिकारी से लेनी होती है छुट्टी,बीएसए ने मात्र कारण बताओ नोटिस भेजकर पल्ला झाड़ा.