दिनांक 03 जुलाई 2023 को विद्यालय खुलने के सम्बन्ध में आदेश व निर्देश, विद्यालय संचालन हेतु निम्न मुख्य बिन्दुओं का अनुपालन किया जाना है-



विषयः दिनांक 03 जुलाई 2023 को विद्यालय खुलने के सम्बन्ध में।

उपर्युक्त विषयक ग्रीष्म अवकाश के उपरान्त दिनांक 03 जुलाई, 2023 से सभी विद्यालय खुल रहे है। दिनांक 01 जुलाई से 30 जुलाई तक संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की प्रतिदिन गतिविधियों के साथ विद्यालय संचालन की प्रतिदिन की गतिविधियों के साथ विद्यालय संचालन हेतु निम्न मुख्य बिन्दुओं का अनुपालन किया जाना है-

1. यह सुनिश्चित करें कि विद्यालय परिसर की साफ-सफाई के साथ-साथ सभी छात्र-छात्रायें विद्यालय में समय से निर्धारित यूनिफार्म, बैग, जूते मोजे में आये । सभी शिक्षक गण समय से विद्यालय में उपस्थित हो। प्रार्थना, राष्ट्रगान, योगाभ्यास भी नियमित रूप में छात्र / छात्राओं को प्रतिदिन करायें।

2. यह सुनिश्चत करें कि विद्यालय की साफ सफाई कमरों के साथ-साथ प्रागंण, किचन, शौचालय,

हैण्डपम्प के आस-पास अच्छी तरह से जायें।

3. किचन में अवशेष खाद्यान्न, बचे हुए मसाले, तेल, आटा, दाल, चावल को भी चेक कर लें। उनकी साफ सफाई सुनिश्चित करायें। खराब खाद्यान्न व कालतीत खराब तेल मसाले का उपयोग न करें। खाद्यान्न व मसालों में सोढ़ी, कीडे अथवा घुन नही होने चाहिए अन्यथा कार्यवाही होगी। मिडडेमील भी 03 जुलाई से नियमित निर्धारित मीनू के आधार से बनेगा उसकी विधिवत तैयारी कर लें और मिडडेमील टास्क फोर्स के सदस्यो द्वारा निरीक्षण भी किया जायेगा।

4. स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत विद्यालय का नामांकन निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष बढाये, आधार नामांकन से वंचित छात्र / छात्राओं के आधार नामांकन करायें। प्ररेणा डीबीटी एम पर शतप्रतिशत छात्र / छात्राओं के पंजीयन, वेरीफिकेशन को पूरा करें।

5. अभिभावकों की मीटिंग करें, जो छात्र छात्रायें ज्यादातर स्कूल से गायब रहते उन पर चर्चा करें। स्कूल नियमित आने हेतु अपील करें। ग्राम प्रधान व एस०एम०सी० अध्यक्ष को भी बुलाये उनके विद्यालय हित व छात्र हित में सहयोग ले विद्यालय के ऑपरेशन कायाकल्प के अवशेष कार्यों को भी पूरा करायें।

6. मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय की गतिविधि शुरू करें। इसकी पहल स्वयं प्रधान शिक्षक अपने स्कूल में करें तथा स्टाफ, कार्यरत रसोइयों का सहयोग लें।

7. गुणवत्ता पठन पाठन पर विशेष ध्यान दें, निपुण विद्यार्थी का चयन करें। कक्षा आवंटन एवम कार्य विभाजन के अनुसार शिक्षण कार्य कराए।

8. आज कल बारिश हो रही है ऐसे में जर्जर / निष्प्रयोज्य / गिरूाऊ भवनों / कक्षा कक्ष में छात्र छात्राओं

को न बिठाए। उन्हें सुरक्षित स्थान पर बिठाए । 9. परिसवर सर्वेक्षण पूरा फीड करें उसक प्रमाण पत्र विद्यालयवार जमा होगा। यू-डायस प्लस में रिपीटर्स

सही करें। दिव्यांग छात्र / छात्राओं की संख्या पूरी करें।

10. विद्यालय में कम्पोजिट ग्राण्ट, चहक, टी०एल०एम० का सामान और उसकी स्टॉक इन्ट्री बिल बाउचर सहित वर्षवार नियमानुसार उपभोग और उसकी भी स्टॉक इन्ट्री आदि अभिलेखीय कार्य पूर्ण होने चाहिए।

11. विद्यालयों की छत को चेक करायें उनमें जल भराव नही होना चाहिए। नसेनी लगाकर छत पर घास, पत्तियां कूड़ा साफ करायें अन्यथा जल भराव होगा छत टपकेगी भवन सीलयुक्त हो जायेगा ।

12. विद्यालय प्रांगण में व्यस्थित तरीके से वृक्षारोपण कराये। किचेन, हैण्डपम्प, शौचालय के आस पास खरपतवार गंदगी नही होनी चाहिए।

13. जुलाई माह का पहला बुधवार 05 जुलाई को होगा। इस दिन सभी विद्यालयों में विद्यालय प्रबन्ध समितियों की मीटिंग / बैठक आयोजित की जायेगी।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त आदेशों का अक्षरश: अनुपालन कराना सुनिश्चित करें