प्रतापगढ़। शहर के जीआईसी की सूरत जल्द ही बदलने वाली है। जिले के एकमात्र जीआईसी का चयन पीएम श्री योजना के तहत हो गया है। अफसरों के प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगा दी है। जल्द ही निर्माण कार्य कराने के लिए धनराशि जारी की जाएगी।
जिले में पठन-पाठन की दृष्टि से सर्वोत्तम शिक्षण संस्थाओं में शुमार शहर के जीआईसी का स्वरूप जल्द ही बदला-बदला नजर आएगा। सन् 1971 में निर्मित कॉलेज भवन काफी जर्जर होने से बरसात के दिनों में टपकता है।
शासन की ओर से सिर्फ रंगाई- पुताई के लिए धनराशि मिलती थी, जो कम पड़ जाती थी। अब पीएम श्री योजना में कॉलेज का चयन होने पर दो करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
इस धनराशि से कॉलेज में क्या कार्य होगा, इसका निर्धारण विभागीय अफसर और प्रधानाचार्य करेंगे। फिलहाल दो करोड़ रुपये मिलने से वर्षों पुराने कॉलेज को संवारने में आसानी होगी। एडीआईओएस एसपी द्विवेदी ने बताया कि विकास कार्य का प्राकलन तैयार कर लिया गया है, बजट मिलने का इंतजार है।