लखनऊ। पुलिस ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय कार्यालय के बाहर धरना दे रहे तदर्थ शिक्षकों का लाउड स्पीकर जब्त कर लिया। आंदोलनरत शिक्षक गुरुवार को हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे। लाउडस्पीकर हटाने को लेकर पुलिस और शिक्षकों के बीच नोकझोंक हुई। लाउडस्पीकर हट जाने के बावजूद शिक्षकों का धरना जारी रहा। प्रदेशभर के तदर्थ शिक्षक एक साल से बकाया वेतन के भुगतान के लिए 10 दिन से निदेशक शिविर कार्यालय में धरना दे रहे हैं।
गुरुवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे शिक्षक हनुमान चालीसा का पाठ और सीता राम नाम जाप कर रहे थे। तभी एक जीप में पहुंची पुलिस ने शिक्षकों से कार्यक्रम बंद करने को कहा। शिक्षकों ने विरोध किया।