सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : जुलाई से महंगाई भत्ता (डीए) में चार फीसदी की बढ़ोतरी संभावित


प्रयागराज, जुलाई से महंगाई भत्ता (डीए) में चार फीसदी की बढ़ोतरी संभावित है। इस बढ़ोतरी के बाद डीए 46 फीसदी हो जाएगा। इसका एक करोड़ से अधिक केंद्रीय एवं राज्य कर्मियों के साथ पेंशनरों को लाभ मिलेगा।

वेतन एवं पेंशन निर्धारण के जानकार एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के अनुसार जुलाई 2002 में औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता सूचकांक 374 अंक रहा इसके बाद अगस्त में 375 सितंबर में 378, अक्तूबर में 382, नवंबर में 382, दिसंबर में 381, जनवरी 2023 में 382, फरवरी में भी 382, मार्च में 384, अप्रैल में 386 तथा मई में 388 अंक रहा।



अब यदि जून में भी सूचकांक 388 अंक रहता है, तो 12 महीने का औसत सूचकांक 381.83 अंक होगा। इस आधार पर निर्धारित फार्मूला के तहत महंगाई भत्ता 46.07 फीसदी बनता है।