सोमवार से खुलेगे परिषदीय विद्यालय, अवकाश बढ़ाने की संभावना खत्म

 

प्रतापगढ़। गर्मी की छुट्टियों के बाद शनिवार को इंटर कॉलेज और सोमवार को जिले के परिषदीय स्कूल School खुलेंगे। शुक्रवार को जिले के इंटर कॉलेजों में दिन भर साफ- सफाई का दौर चलता रहा। जुलाई july में दाखिले की मुहिम तेज करने के लिए कॉलेजों ने व्यापक तैयारी कर रखी है।



जिले के इंटर कॉलेज शनिवार से खुल जाएंगे। 20 मई से बंद चल रहे कॉलेजों में अब दाखिले की मुहिम तेज होने के साथ ही पठन-पाठन का दौर प्रारंभ होगा। शनिवार से आने वाले बच्चों के लिए शुक्रवार को दिन भर साफ- सफाई का दौर जारी रहा। इधर, कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल सोमवार से खुल रहे हैं।


 



जिले के प्राइमरी और मिडिल स्कूल 16 जून से खुलने थे, मगर भीषण गर्मी को देखते हुए शासन ने दो जुलाई तक के लिए बंद कर दिए थे।


 


जिले में बरसात होने से मौसम सुहाना हो गया है, ऐसी दशा में अब स्कूलों में अवकाश बढ़ने की संभावना खत्म हो गई है। एडीआईओएस एसपी द्विवेदी ने बताया, इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को पहले ही पत्र जारी करके स्कूलों में साफ-सफाई कराने को कहा गया था।