24 प्रवक्ता, 129 सहायक अध्यापक बदले


लखनऊ। प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत दो प्रधानाचार्य तथा छह प्रधानाध्यापक समेत 24 प्रवक्ता एवं 129 सहायक अध्यापकों का शुक्रवार की देर रात तबादले कर दिए गए।


माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा अग्रसारित प्रधानाचार्य एवं समकक्ष के कुल 2 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 2 प्रधानाचार्यों का, प्रधानाध्यापक के कुल 6 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 6 प्रधानाध्यापकों का ऑनलाइन स्थानान्तरण किया गया। इसी प्रकार जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा
अग्रसारितप्रवक्ता के कुल 28 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 24 प्रवक्ताओं का स्थानान्तरण तथा सहायक अध्यापक के कुल 150 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 129 सहायक अध्यापकों का ऑनलाइन स्थानान्तरण आदेश निर्गत किया गया।