नामांकन 111 छात्रों का, निरीक्षण में पढ़ते मिले मात्र दस बच्चे

 जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों का बीएसए ने बृहस्पतिवार को निरीक्षण किया। विद्यालयों में संचालित कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी ली। दो विद्यालयों में अनुपस्थित मिले शिक्षक और शिक्षामित्रों का अगले आदेश तक वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा। निपुण लक्ष्य और सफाई अभियान पर विशेष ध्यान देने को कहा।

बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बृहस्पतिवार को करंजाकला में विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक अरविंद कुमार यादव व नीलू सिंह अनुपस्थित मिली। निरीक्षण तिथि का दोनों शिक्षकों का वेतन अवरूद्ध कर दिया गया।


 विद्यालय में नामांकित कुल 111 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष सिर्फ 10 छात्र छात्रा उपस्थित मिली। विद्यालय प्रांगण में गंदगी मिलने पर संबंधित प्रधानाध्यापक का अगले आदेश तक वेतन अवरूद्ध कर दिया गया। शिक्षकों को अधिगम स्तर में वृद्धि लाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करने व विद्यालय प्रांगण की साफ- सफाई कराने का निर्देश दिया।