12 July 2023

दिवंगत शिक्षक के घर का सत्यापन



बौंडी। मंगलवार को टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) के जिला संयोजक पंकज प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने शेखदहीर के सरस्वती नगर स्थित फखरपुर ब्लॉक में तैनात रहे दिवंगत शिक्षक हृदयराम के आवास का स्थलीय सत्यापन कर परिवार से मुलाकात की। जिला प्रवक्ता डीडी पटेल ने बताया कि टीएससीटी बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षकों की संस्था है।



जो दिवंगत शिक्षकों के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। संस्था अब तक 115 दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को 25 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दे चुकी है। बता दें कि गत 20 जनवरी को शिक्षक हृदयराम का निधन हो गया था।