एक से दूसरे जिले में तबादला पाने वाले शिक्षकों का ऑनलाइन होगा विद्यालय आवंटन



लखनऊ। एक से दूसरे जिले में तबादला पाने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का नए जिले में विद्यालय आवंटन भी ऑनलाइन किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने बीएसए को मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के विवरण को अपडेट करने का निर्देश दिया है।


बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए से कहा है कि ऑनलाइन स्कूल आवंटन के लिए शिक्षक का नाम, यू-डायस कोड, विद्यालय, नामांकित छात्र आदि का डाटा अपडेट होना चाहिए।


इससे संबंधित डाटा 15 जुलाई तक अपडेट कर लिया जाए। ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके।