12 July 2023

डीएलएड में प्रवेश को 27 तक पंजीकरण


प्रयागराज। डीएलएड प्रशिक्षण 2023 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि 27 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। ऑनलाइन आवेदन शुल्क 28 जुलाई तक जमा होंगे और पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र के प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है।

शासन से अनुमति मिलने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का आदेश जारी किया है।

इससे पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 जून थी, लेकिन निर्धारित समयसीमा तक तकरीबन 57 हजार अभ्यर्थियों ने ही पंजीकरण कराया था। जबकि इस बार प्रदेश के 67 डायट व सीटीई की 10600 सीटों पर प्रवेश दिया जाना है।