12 July 2023

एक दिवसीय सांकेतिक धरने में शामिल होने के लिए जनपद के बीईओ ने डीएम के माध्यम से अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा


इटावा। विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक धरने में शामिल होने के लिए जनपद के बीईओ ने डीएम के माध्यम से अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा है। सोमवार को डीएम अवनीश राय के न मिलने पर उनके प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी को बीईओ ने दिया।



ज्ञापन में बीईओ की पदोन्नति, वेतन विसंगति, एसीपी आदि दीर्घकालिक विभिन्न लंबित मांगों न किए जाने तथा उनके विरुद्ध उत्पीड़ात्मक कार्रवाई हतोत्साहित किए जाने के विरुद्ध एक दिवसीय सांकेतिक धरने की चेतावनी दी। यह धरना 17 जुलाई को लखनऊ में प्रस्तावित है।





ज्ञापन में कहा गया कि जनपद के समस्त बीईओ 17 जुलाई को विभिन्न मांगों को लेकर जनपद लखनऊ में शामिल रहेंगे। लंबित समस्याओं को विभाग की ओर से निराकरण न किए जाने से बीईओ के मनोबल तथा कार्यक्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस कारण वह मनोमिलता से ग्रसित हो रहे है। 




शिक्षा निदेशालय को पूर्व में इन समस्याओं के निस्तारण किए जाने हेतु कई बार प्रत्यावेदन दिए जाने के बावजूद समस्याओं का निस्तारण न करके उनके विरुद्ध उत्पीड़नात्मक कार्रवाई कर हतोत्साहित किया जा रहा है।