18 July 2023

फ्राडकर एमडीएम खाते से धनराशि आहरित करने वाला शिक्षक निलंबित


*फ्राडकर एमडीएम खाते से धनराशि आहरित करने वाला शिक्षक निलंबित*

======================
*बीईओ की संस्तुति पर बीएसए ने किया निलंबित*
======================

प्रतापगढ़। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने अगई द्वितीय में तैनात सहायक अध्यापक सचिन कुमार मौर्य को निलंबित कर दिया है।
    बतादे कि शिक्षक सचिन कुमार वर्मा ने फ्राडकर एमडीएम खाते से 35 हजार रुपये का आहरण कर लिया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीईओ ने बीएसए को सचिन मौर्य के निलंबन की संस्तुति की थी।