सैनिकों को घर बनाने के लिए सात लाख तक अग्रिम राशि
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। तीनों सेनाओं के जवानों को घर बनाने या खरीदने के लिए अधिकतम सात लाख रुपये तक की राशि कर्ज के रूप में प्रदान की जाएगी। रक्षा मंत्रालय की तरफ से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करते हुए यह आदेश जारी किया गया है।
आदेश के तहत सैनिकों को हाउस बिल्डिंग एडवांस के रूप में यह राशि मिलेगी। इसका इस्तेमाल वे अपने घर के निर्माण या फ्लैट खरीदने के लिए कर सकेंगे। तय फॉर्मूले के तहत उन्हें 34 महीने के मूल वेतन के बराबर अधिकतम सात लाख रुपये की राशि अग्रिम के रूप में मिल सकेगी।
आदेश में कहा गया है कि जवानों को मौजूदा घर के विस्तार के लिए भी छह लाख तक की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। यह राशि उन्हें ब्याज सहित सरकार को किश्तों में लौटानी होगी, जिसका निर्धारण शेष सेवाकाल के आधार पर किया जाएगा।